शिवलोक में रिदम ग्रुप ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

देवघर : जिला प्रशासन की अोर से प्रतिदिन मेला क्षेत्र के 33 अलग-अलग स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम मदरसा मैदान स्थित शिवलोक प्रांगण में रिदम ग्रुप की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति गीत पेश किया. ग्रुप के अर्गेनाइजर अमरेज राज के नेतृत्व में गायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 6:30 AM
देवघर : जिला प्रशासन की अोर से प्रतिदिन मेला क्षेत्र के 33 अलग-अलग स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम मदरसा मैदान स्थित शिवलोक प्रांगण में रिदम ग्रुप की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति गीत पेश किया.
ग्रुप के अर्गेनाइजर अमरेज राज के नेतृत्व में गायक बबलु पंडित, गायिका रेणु खवाड़े, ढोलक पर उज्जवल कुमार, पैड पर राजन, की-बोर्ड पर टोनी, बैंजों पर रविकांत, कथा वाचक के तौर पर नंदलाल पांडेय टीम में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version