बाबा मंदिर को 60 लाख से अधिक की आमदनी
देवघर : बाबा मंदिर को दान पत्र सहित अन्य स्रोत से 60 लाख से अधिक की आमदनी हुई है. इसमें विकास दान पात्र से 37,72,494, दान काउंटर रसीद से चार लाख, चढ़ावा से पांच लाख तथा गुरुवार को शीघ्रदर्शनम् से 15.5 लाख की आमदनी शामिल है. इससे पहले गुरुवार को मंदिर के दान पात्र कड़ी […]
देवघर : बाबा मंदिर को दान पत्र सहित अन्य स्रोत से 60 लाख से अधिक की आमदनी हुई है. इसमें विकास दान पात्र से 37,72,494, दान काउंटर रसीद से चार लाख, चढ़ावा से पांच लाख तथा गुरुवार को शीघ्रदर्शनम् से 15.5 लाख की आमदनी शामिल है. इससे पहले गुरुवार को मंदिर के दान पात्र कड़ी सुरक्षा में खोले गये.
पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए प्रशासनिक भवन में रखा गया. इसकी गिनती दोपहर दो बजे से प्रारंभ की गयी. बाबा मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी, सहायक प्रभारी डॉ सुनील तिवारी, डॉ आनंद तिवारी सहित कई अधिकारी स्वयं पैसे की गिनती करते देखे गये. वहीं बाबा मंदिर की ओर से कर्मचारियों में मुख्य रूप से दिवान सोना सिन्हा, दारोगा राजनारायण श्रृंगारी, दिनेश मिश्र, प्रदीप झा सहित करीब एक सौ से अधिक कर्मचारी इस कार्य में लगे रहे. जो की देर रात दस बजे तक जारी रहा.