आजाद हत्याकांड में कन्हैया झा को जेल
-आजाद परिहस्त मर्डर केस का है मुख्य आरोपित -शुक्रवार को कन्हैया व आशीष के घर होनी थी कुर्की जब्ती -हत्याकांड के तीन आरोपित पहले ही कर चुके हैं सरेंडर देवघरः आजाद परिहस्त हत्याकांड के मुख्य आरोपित सह भाजपा जिला महामंत्री कन्हैया झा को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. इससे पहले पुलिस ने कन्हैया […]
-आजाद परिहस्त मर्डर केस का है मुख्य आरोपित
-शुक्रवार को कन्हैया व आशीष के घर होनी थी कुर्की जब्ती
-हत्याकांड के तीन आरोपित पहले ही कर चुके हैं सरेंडर
देवघरः आजाद परिहस्त हत्याकांड के मुख्य आरोपित सह भाजपा जिला महामंत्री कन्हैया झा को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. इससे पहले पुलिस ने कन्हैया से पूछताछ की थी. पूछताछ के क्रम में कन्हैया ने पुलिस को क्या कुछ बताया. इस संबंध में पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें को पुलिस कन्हैया की आपराधिक इतिहास को खंगालने का काम कर रही है. बतातें चलें कि आजाद उर्फ अक्षय परिहस्त हत्याकांड के एक माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी कन्हैया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. इधर पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया की गति बढ़ाये रखी. बढ़ते पुलिस दबिश व कुर्की जब्ती की कार्रवाई की भनक लगते ही वह बड़े नाटकीय अंदाज में शुक्रवार को सीजेएम की अदालत में अपने अधिवक्ता के माध्यम से सरेंडर करने पहुंचे.
मगर तब तक न्यायालय की कार्यावधि समाप्त हो चुकी थी. इधर पुलिसिया कार्रवाई की सक्रियता को देखते हुए उसने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी थी. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने इनके खिलाफ निर्गत कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी थी. हालांकि पुलिस इस मामले में अपनी पीठ थपथपाते हुए कन्हैया झा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय से सौ मीटर की दूरी से गिरफ्तार दिखा रही है.