धक्के से फूटा अंडा, विवाद बढ़ने पर तान दी राइफल

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में शुक्रवार की रात अाठ बजे मामूली विवाद में युवक ने सेमी राइफल तान दिया. इसके बाद सामने वाले युवक व महिलाओं ने हिम्मत दिखायी व सेमी राइफल को छीन लिया. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाने की पुलिस पहुंची व लोडेड सेमी राइफल को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 7:49 AM
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में शुक्रवार की रात अाठ बजे मामूली विवाद में युवक ने सेमी राइफल तान दिया. इसके बाद सामने वाले युवक व महिलाओं ने हिम्मत दिखायी व सेमी राइफल को छीन लिया. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाने की पुलिस पहुंची व लोडेड सेमी राइफल को जब्त कर लिया.
पुलिस के अनुसार बलसरा के लड्डू बाउरी दुकान से अंडा खरीदकर पैदल लौट रहे थे, इसी क्रम में बलसरा के ही रहने वाले राहुल राउत ने साइिकल से धक्का मार दिया. साइिकल के धक्के से लड्डू का अंडा गिरकर फुट गयी. इस बीच राहुल व लड्डू में बहस हो गयी, इतने में ही राहुल अपने घर गया व साइकिल रख घर से पिस्टल लाकर सीधे लड्डू बाउरी के सीने पर सटाकर जान मारने की धमकी देने लगा.
यह स्थिति देख लड्डू व उनके घर की अन्य महिलाओं ने डरने के बजाय हिम्मत दिखायी व राहुल से सेमी राइफल छीन लिया. हंगामे के बीच राहुल भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष पांडेय ने पुलिस पेट्रोलिंग को भेजा. पुलिस ने हथियार जब्त किया व एफआइआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version