देवघर : एक तरफ शहर में पेयजल की किल्लत है, तो दूसरी ओर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. पेयजलापूर्ति पाइप में सूराख होने की वजह से पेयजल नाले में बह जा रहा है. मामूली मरम्मत के अभाव में पानी बर्बाद हो रहा है. केवल ऊपर बिलासी बाइपास रोड से नीचे बिलासी बैद्यनाथ टॉकिज तक हजारों लीटर पानी नाले में जा रहा है.
इससे सड़क भी खराब हो रही है. निगम की ओर से पहले से पानी की किल्लत का रोना है. पूरे शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाइ नहीं हो पा रहा है. कई जगहों में पाइप बिछी ही नहीं है. जहां पाइप बिछी है, वहां भी नियमित रूप से सप्लाइ नहीं हो पा रही है. ऐसे में पाइप की मरम्मत कर लाखों लीटर पानी बचाया जा सकता है.
प्रति तीन दिन पर आता है एक दिन पानी: निगम की ओर से औसत सप्लाइ हर तीन दिन पर एक दिन ही है. वह भी 15 मिनट से 20 मिनट तक पानी चलता है. सप्लाइ वाटर का नियमित समय नहीं होने से कई लोग वंचित रह जाते हैं.
बिजली की वजह से लोग रह जाते हैं वंचित: शहर में बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है. कई बार निगम से वाटर सप्लाइ के बाद भी बिजली कट होने पर पानी से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में हर बार शहरवासी को ही सजा भुगतना पड़ता है.
हर बार बोर्ड में बनती है योजना : नगर निगम के संपूर्ण बोर्ड की बैठक में हर बार पानी समस्या पर चर्चा होती है. इसे हर हालत में ठीक करने पर निर्णय लिया गया है. बावजूद इसके स्थायी निराकरण पर ईमानदारी से काम नहीं हो रहा है.
इन स्थानों पर बहता है पानी: सिविल लाइन, रिंग रोड नंदन पहाड़, शहीद आश्रम मोड़, शहीद आश्रम रोड में मारुति सर्विस सेंटर के आगे, झौसागढ़ी गोशाला के सामने, बाइपास रोड बिलासी से लेकर बैद्यनाथ सिनेमा हॉल तक छह जगह पाइप से पानी बहता है.
क्या कहते हैं जल प्रभारी: नगर निगम के जल प्रभारी समीर सिन्हा ने कहा कि जानकारी मिलते ही टूटे हुए पाइप की मरम्मत की जा रही है. अब तक करनीबाग, हदहदिया पुल, नंदन पहाड़ आदि कई जगहों में टूटे पाइप की मरम्मत की जाचुकी है.