Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:57 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बाबुओं को नहीं दिखता सड़क पर गड्ढा हिचकोले खाने आइए इस सड़क पर

Advertisement

भगवान को याद कर सभी गुजरते हैं इस सड़क से राहगीर सहित वाहन मालिक त्रस्त हैं इसस सड़क से सारवां : यह तस्वीर किसी सुदूर गांवों के सड़क की नहीं बल्कि देवघर से सारवां-सारठ मुख्य मार्ग की है. विकास के दावों के बीच यह तस्वीर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी हकीकत से रूबरू करा रही […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

भगवान को याद कर सभी गुजरते हैं इस सड़क से

राहगीर सहित वाहन मालिक त्रस्त हैं इसस सड़क से
सारवां : यह तस्वीर किसी सुदूर गांवों के सड़क की नहीं बल्कि देवघर से सारवां-सारठ मुख्य मार्ग की है. विकास के दावों के बीच यह तस्वीर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी हकीकत से रूबरू करा रही है. किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों का प्रमुख योगदान होता है. सड़कें ही विकास का रास्ता तैयार करती है. लेकिन, सारवां-सारठ मुख्य सड़क तो लोगों की परेशानी की वजह बन गयी है. इस रास्ते से होकर गुजरते ही वाहन हिचकोले खाने लगते हैं. वाहनों में हिलते-डूलते भी यात्री किसी तरह सही सलामत पहुंच जाएं बस यही प्रार्थना करते रहते हैं. हर वक्त हादसे का डर लगा रहता है फिर भी लोगों की मजबूरी है कि भगवान को ही याद करते हैं.
सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं कि बारिश में चालकों को इसका अंदाजा ही नहीं लग पाता. सावन में कांवरियों को लेकर भी वाहन लगातार गुजरते रहते हैं. ऐसे में कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. एक बार गाड़ी सिर्फ गड्ढे में फंस गयी तो यह लोगों के लिए मुसीबत की वजह बन जाती है. यहां गाड़ी फंसने पर गाड़ी वालों के लिए यह किसी फजीहत से कम नहीं होती. मदद के नाम पर गाड़ी काे धक्का देने के लिए भी यहां पर खर्चा मांगा जाता है. एक तरफ से यह कुछ लोगों के लिए रोजगार का भी जरिया बन गया है. यात्रियों का कहना है कि साहेब को इतनी फुरसत कहां कि वे लोगों की इस परेशानी को दूर कर सकें. एक बार लग्जरी वाहन छोड़कर आम लोगों की तरह सफर करें तभी उन्हें लोगों के दर्द का पता चल सकेगा.
गुजरती है कांवरियों की भी गाड़ी, हादसे का भी खतरा
मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. सावन का महीना है लगातार कांवरियों से भरी बसें गुजरती है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अविलंब सड़क के गड्ढों को भरा जाना चाहिए.
मुकेश कुमार, प्रमुख
सात दिनों में होगा जर्जर सड़क का स्थायी समाधान
डीसी से शिकायत की थी. डीसी ने कहा कि सात दिनों के अंदर जर्जर स्थानों पर पीसीसी ढलाई हो जायेगी. अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. तत्काल सड़क के गड्डे को भर दिया जायेगा.
बादल, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें