देवघर स्टेशन में वाल्व चोरी करते दो नाबालिग समेत तीन पकड़ाये
देवघर : देवघर स्टेशन में रेल लाइन के किनारे लगायी गयी वाशिंग पीट से आठ वाल्वों की चोरी कर ली गयी. इस मामले में जसीडीह आरपीएफ ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा है. इसमें से नाबालिगों को बाल सुधार गृह तथा एक को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. […]
देवघर : देवघर स्टेशन में रेल लाइन के किनारे लगायी गयी वाशिंग पीट से आठ वाल्वों की चोरी कर ली गयी. इस मामले में जसीडीह आरपीएफ ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा है. इसमें से नाबालिगों को बाल सुधार गृह तथा एक को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दरअसल, शुक्रवार की रात देवघर स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने जसीडीह आरपीएफ को जानकारी दी कि वाशिंग पीट के 16 वाल्व चोरी हो गये हैं. इसके बाद रेल पुलिस ने छापेमारी कर दो नाबालिग को दो वाल्व चोरी करते पकड़ा. उनसे पूछताछ करने पर बताया कि वह पूर्व में चोरी किये गये वाल्व को देवघर टावर चौक स्थित एक भंगार की दुकान में बेचे हैं. पुलिस ने बच्चों की निशानदेही पर दुकान में छापेमारी कर दुकानदार संजीव कुमार को आठ वाल्व के साथ गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कराने के बाद जेल भेज दिया.