सरेआम लड़की को छेड़ते दो युवकों की धुनाई
पहले लोगों ने गुस्सा उतारा, फिर लाकर सौंपा थाने में रात नौ बजे की घटना देवघर : नगर थाना के रामरतन बक्शी रोड में रात के करीब नौ बजे राह चलती लड़की को छेड़ते दो युवकों को लोगों ने पकड़ा. पहले उन दोनों पर लोगों ने गुस्सा उतारते हुए जमकर पिटाई की. उसके बाद नगर […]
पहले लोगों ने गुस्सा उतारा, फिर लाकर सौंपा थाने में
रात नौ बजे की घटना
देवघर : नगर थाना के रामरतन बक्शी रोड में रात के करीब नौ बजे राह चलती लड़की को छेड़ते दो युवकों को लोगों ने पकड़ा. पहले उन दोनों पर लोगों ने गुस्सा उतारते हुए जमकर पिटाई की. उसके बाद नगर थाना लाकर पुलिस के हवाले किया. दोनों को साथ लेकर आसपास मुहल्ले के करीब 40 की संख्या में लोग थाना पर पहुंचे. थाना आये लोग काफी आक्रोश में दिखे. पकड़े गये युवकों में सोनू व एक अन्य युवक शामिल है. मामले को लेकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दे दी गयी है. थाना द्वारा एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. लोगों के अनुसार आगे-आगे जा रही एक लड़की पर दोनों फब्तियां कसते हुए पीछे से चल रहे थे. उसी में खदेड़कर लोगों ने पकड़ लिया.