तीन बाइक जब्त, दो से पूछताछ
शुक्रवार देर शाम में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूट लिये थे नकदी सहित 30 हजार दुकानदार आशीष यादव ने दर्ज करायी एफआइआर, तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों को बनाया आरोपित देवघर : जसीडीह थानांतर्गत पूवारी कोठिया निवासी आशीष यादव की हाइस्कूल के समीप स्थित किराना दुकान में बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों […]
शुक्रवार देर शाम में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूट लिये थे नकदी सहित 30 हजार
दुकानदार आशीष यादव ने दर्ज करायी एफआइआर, तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों को बनाया आरोपित
देवघर : जसीडीह थानांतर्गत पूवारी कोठिया निवासी आशीष यादव की हाइस्कूल के समीप स्थित किराना दुकान में बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर नकद 25 हजार रुपये व पांच हजार रुपये के रिचार्ज कूपन लूट लिये. घटना शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना से संबंधित एफआइआर आशीष ने जसीडीह थाने में दर्ज कराया है.
कहा है कि घटना के वक्त दो ग्राहक भी थे. उनलोगों को भी हथियार का भय दिखाकर धक्का-मुक्की करते हुए दुकान के अंदर कर लिया गया था. इसके बाद दुकानदार को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर रुपये व रिचार्ज कूपन लूट लिये. इसके बाद तीनों बदमाश बिहार सीमा की तरफ भाग निकले. मामले में पुलिस ने तीन बाइक को जब्त किया है व दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है.
आशीष ने बताया कि अपराधियों में एक लंबा कद व बाकी सभी नाटे कद के थे. एक ने लाल छीट गमछा, दूसरे ने हरा व तीसरे ने काला गमछा से मुंह ढक रखा था. आशीष ने यह भी बताया कि एक साल पूर्व भी उसके दुकान में ताला काटकर चोरी कर ली गयी थी. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.