सिटी स्टाइल में माॅनसून ऑफर, 50 प्रतिशत की छूट

देवघर : सिटी स्टाइल ने माॅनसून के मौके पर आकर्षक कलेक्शन पेश किया है. शोरूम में माॅनसून गारमेंट्स की नवीनतम रेंज पेश किया गया है. माॅनसून परिधानों पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. माॅनसून कलेक्शन पर भारी छूट पाने के लिए सिटी स्टाइल द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया है. माॅनसून के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:38 AM

देवघर : सिटी स्टाइल ने माॅनसून के मौके पर आकर्षक कलेक्शन पेश किया है. शोरूम में माॅनसून गारमेंट्स की नवीनतम रेंज पेश किया गया है. माॅनसून परिधानों पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. माॅनसून कलेक्शन पर भारी छूट पाने के लिए सिटी स्टाइल द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया है. माॅनसून के आगमन से खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.

सिटी स्टाइल प्रबंधक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन नया स्टॉक शामिल करने का निर्णय लिया है. स्टॉक में विशेष रूप से माॅनसून के लिए नये ट्रेंड्स के रेनकोट शामिल किया गया है. जिनमें आराम के साथ-साथ फैशन और आकर्षक कलर कंबिनेशन पर भी ध्यान दिया गया है. सिटी स्टाइल में सबसे अधिक वेराइटी एवं उच्चतम क्वालिटी उपलब्ध किया गया है. यहां एक ही छत के नीचे परिवार के सभी सदस्यों के लिए रेडिमेड कपड़ों की पूरी रेंज उपलब्ध है. यहां सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है. नवीनतम डिजाइन व क्वालिटी सिटी स्टाइल की विशेष पहचान है.

Next Article

Exit mobile version