महिला की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया जाम

सड़क पार करने की दौरान अज्ञात वाहन से मारी टक्कर इलाज के बाद घर में उलटी होने के बाद तोड़ दिया दम हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर लकड़ाटांड़ गांव के समीप शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. महिला सड़क पार करते समय किसी अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:18 AM

सड़क पार करने की दौरान अज्ञात वाहन से मारी टक्कर

इलाज के बाद घर में उलटी होने के बाद तोड़ दिया दम
हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर लकड़ाटांड़ गांव के समीप शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. महिला सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी थी. घायल अवस्था में गुदनी हांसदा को ग्रामीणों ने इलाज के लिए नोनीहाट पहुंचाया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस घर आ गयी थी. इसके बाद देर रात घायल महिला को उलटी होने लगी और उसके बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
बताया जाता है कि महिला गुदनी हांसदा कुरमाहाट से खेत में काम कर घर आयी. इसके बाद शौच के लिए सड़क पार चली गयी. वापस आने के क्रम में महिला जलावन के लिए कुछ लकड़ी लेकर आ रही थी. इसी बीच तेज गति से अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मुख्य मार्ग के जाम रहने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट मुकेश मछुआ व हंसडीहा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की रकम के साथ स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर तत्काल मिट्टी का स्पीड ब्रेकर बना लेने को कहा गया. इसके बाद सड़क जाम को हटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version