सतर्कता के साथ करें ड्यूटी, शाम से ही रूट-लाइनिंग में पहुंची आइजी
देवघर : संताल परगना की प्रभारी आइजी सह रेल आइजी सुमन गुप्ता ने दूसरी सोमवारी के मद्देनजर परिसदन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर कैसे व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इस पर चर्चा की गयी. भीड़ के मद्देनजर पदाधिकारी व पुलिसकर्मी […]
देवघर : संताल परगना की प्रभारी आइजी सह रेल आइजी सुमन गुप्ता ने दूसरी सोमवारी के मद्देनजर परिसदन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर कैसे व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इस पर चर्चा की गयी. भीड़ के मद्देनजर पदाधिकारी व पुलिसकर्मी चौकस रहकर ड्यूटी करें.
बाबाधाम पहुंचने पर श्रद्धालु इस फिराक में रहते हैं कि सुलभ जलार्पण कर तुरंत निकलें. सभी प्रभारी डीएसपी से पिछली सोमवारी के बंदोबस्त का फीडबैक लिया, ताकि छोटी त्रुटियों को भी दूर किया जा सके. कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए आमजनों व शहरवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा है. शाम से ही कांवरिये पंक्तिबद्ध होते हैं, इसलिए व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी भी शाम से ही ड्यूटी स्थल पर रहेंगे, जो सोमवारी की पूजा कराने के बाद ही ड्यूटी से छूटेंगे.
बैठक में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, मधुपुर एसडीपीओ ललन ठाकुर, सारठ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर समेत मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त अन्य डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रवेश मार्गों पर लगे रूट चार्ट: आइजी ने कहा कि शहर के प्रवेश मार्गों पर रूट चार्ट नहीं लगायी गयी है. इससे कांवरियों को निर्धारित जगह आने-जाने में कठिनाई होती है. सीसीआर डीएसपी सह यातायात प्रभारी रविकांत भूषण को अाइजी ने कुंडा मोड़, सत्संग-रोहिणी मार्ग, बाघमारा स्टैंड के समीप रूट चार्ट लगाने का निर्देश दिया. वहीं प्रवेश मार्ग पर यातायात ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी, जवानों को रूट आदि के बारे में ब्रीफ करने का निर्देश दिया.
रंगदारी व दबंगई पर अंकुश लगाने का आदेश: श्रावणी मेले के दौरान दुकानों, होटलों से रंगदारी वसूली व रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को गोली मारने के मामले को आइजी सुमन गुप्ता ने गंभीरता से लिया है. एसपी, एसडीपीओ व नगर थाना प्रभारी से आइजी ने अविलंब इन मामलों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. वहीं होटल संचालक को गोली मारने वाले आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा, ताकि मेला क्षेत्र के दुकानदार व होटल संचालक भय मुक्त रहे.