देवघर : शाम छह बजे तक सवा लाख जलार्पण

बाबा मंदिर में रविवार को ही सोमवारी का नजारा दिखा. शाम छह बजे तक ही मुख्य अरघा व बाह्य अरघा मिला कर 01,31,805 कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. दुम्मा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 8:27 AM

बाबा मंदिर में रविवार को ही सोमवारी का नजारा दिखा. शाम छह बजे तक ही मुख्य अरघा व बाह्य अरघा मिला कर 01,31,805 कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

दुम्मा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रति घंटे साढ़े चार हजार कांवरिये झारखंड में प्रवेश कर रहे थे, जो कि सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए कतारबद्ध होंगे. रविवार को बाबा मंदिर में पारंपरिक पूजा के पश्चात सुबह चार बजे से आम भक्तों के जलार्पण के लिए पट खोला गया. उस समय कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के करीब थी. जो कि दोपहर दो बजे तक बीएड कॉलेज तक बनी रही. वहीं कांवरियों की कतार शाम चार बजे तक नेहरू पार्क से सीधे इंट्री की सुविधा जारी रही.

Next Article

Exit mobile version