22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार कांवरिये नहीं कर पाये जलार्पण

देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में जनसैलाब उमड़ने से करीब 40 हजार कांवरिये जलार्पण से वंचित रह गये. सोमवारी पर आंतरिक व बाह्य अरघा से कुल 2 लाख 26 हजार 64 कांवरियों ने जलाभिषेक किया. नेहरू पार्क से करीब 40 हजार कांवरियों की कतार को रोक कर रात 9.15 बजे से […]

देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में जनसैलाब उमड़ने से करीब 40 हजार कांवरिये जलार्पण से वंचित रह गये. सोमवारी पर आंतरिक व बाह्य अरघा से कुल 2 लाख 26 हजार 64 कांवरियों ने जलाभिषेक किया. नेहरू पार्क से करीब 40 हजार कांवरियों की कतार को रोक कर रात 9.15 बजे से बाबा मंदिर में जलार्पण बंद कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क से बैकलॉग कांवरिये मंगलवार की सुबह से जलार्पण कर सकेंगे. जलार्पण बंद होने के बाद नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स व फुटओवर ब्रिज की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी. बाबा मंदिर में श्रृंगार पूजा की तैयारी भी शुरू हो गयी थी.
कांवरियों की सेवा में शहरवासियों का जवाब नहीं
श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम पहुंचे लाखों कांवरियों के स्वागत व सेवा में पूरा शहर जुटा रहा. शहरवासियों ने अपनी श्रद्धा व सेवा से अनूठी मिसाल पेश की. कांवरिया पथ से लेकर रूट लाइन तक देर रात से ही लोग सड़क किनारे पहुंच गये थे. कोई पानी पिला रहा था, तो काई फल बांट रहा था. कोई घायल कांवरिया को सहारा दे रहा था, तो कोई उनका जख्म पर मरहम लगा रहा था. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे. वहीं जगह-जगह लगाये गये सेवा शिविर में विभिन्न संस्था व संगठन के लोग सेवा के लिए आतुर दिखे.
स्कूल कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने उठाया सेवा का बीड़ा
बीएड कॉलेज के समीप ब्राइट करियर स्कूल, विलियम्स टाउन की प्राचार्या पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राअों ने कांवरियों के बीच शरबत व पानी का वितरण किया. सेवा करने वालों में शिक्षिका आरती पांडेय, शिक्षक विपिन सिंह, अजय झा के अलावा छात्रा आयुषी, निधि, आनंद, विशाल, अनन्या, विनिता आदि शामिल थे.
डिप्लोमा अभियंता संघ ने की सेवा : रानी कोठी स्थित पीएचइडी कार्यालय के सामने डिप्लोमा अभियंता संघ ने कांवरियों के बीच फल व शर्बत का वितरण किया. सेवा करने वालों में केएन सिंह, राज बिहारी सिंह, परमात्मा मिश्र, केशव महतो, रामेश्वर सिन्हा, जयप्रकाश सिंह व शिव कुमार सिंह आदि शामिल थे.
जब बुजुर्ग कांवरिया को छात्राओं ने दिया सहारा
आरडीबीएम बाजला कॉलेज की छात्राअों ने पुलिस वालंटियर के तौर पर सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बीएड कॉलेज से लेकर तिवारी चौक व मानसरोवर के बीच थके-हारे कांवरियों की जमकर सेवा की. इस क्रम में टीम लीडर पूनम व जया ने देवरिया(यूपी) के थाना भटनी गांव अफगान बलुआ निवासी 75 वर्षीया मोहनी देवी को उठाकर उनके सहयोगी कांवरियों तक पहुंचाया. वह थकी होने की वजह से गिर गयी थी. सेवा करने वाली छात्राअों में निशु कुमारी, सृष्टि, शालिनी, मोनिका, मानसी, दीपा, सोनी, प्रियंका रेशमा, मुस्कान, मधु, दीया, रानी, दीपा, नंदिनी,स्वीटी, प्रियका(टू) आदि शामिल थी.
महिला विकास सेवा केंद्र ने पिलाया जल
देवघर. श्रावणी की दूसरी सोमवारी को महिला विकास सेवा केंद्र की अोर से बीएड कॉलेज के सामने महिला विकास सेवा केंद्र की अोर से कांवरिया बंधुअों के बीच शुद्ध जल व फल का वितरण किया गया. इस दौरान सेवा केंद्र की अोर से सैकड़ों कांवरियों को शुद्ध जल पिलाया गया. सेवा करने वालों में केंद्र की सचिव पिंकी मुखर्जी, गीता देवी, गौरी देवी, रमाकांत पाठक, शिवम आदि शामिल थे.
असंगठित श्रमिक संगठन ने की कांवरियों की सेवा
देवघर. कांवरिया रूट लाइनिंग में परमेश्वर दयाल रोड पर घरेलू कामगार एवं असंगठित श्रमिक संगठन सेवा शिविर का उद्घाटन रिटायर्ड वाणिज्यकर विशेष सचिव देवदत्त रेणु ने किया. इस सेवा शिविर में नीबू पानी व शरबत का वितरण कांवरियों के बीच हुआ. इस मौके पर संयोजक शंकर दास, बलराम पंडित, देवीलाल दास, चम्पा देवी, सुरेश प्रसाद दास, रानी देवी, प्रवीण, रजिया बीबी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें