Advertisement
दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, पुलिस के लाठी भांजने पर रोड़ेबाजी, बीच में ही बंद कराया गया कार्यक्रम
देवघर : केकेएन स्टेडियम में एक चैनल द्वारा आयोजित सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी व गायक खेसारीलाल के भजन संध्या कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. गायक खेसारीलाल व मनोज तिवारी को मंच पर आने में कुछ विलंब हुआ, तो भीड़ उनका नाम लेकर मंच पर उतारने की डिमांड करने लगी. इसी बीच खेसारीलाल पहुंचे, […]
देवघर : केकेएन स्टेडियम में एक चैनल द्वारा आयोजित सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी व गायक खेसारीलाल के भजन संध्या कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. गायक खेसारीलाल व मनोज तिवारी को मंच पर आने में कुछ विलंब हुआ, तो भीड़ उनका नाम लेकर मंच पर उतारने की डिमांड करने लगी. इसी बीच खेसारीलाल पहुंचे, तो उन्हें सीधे मंच पर भेजा गया.
इस दौरान कुछ लोग मंच पर चढ़ने को उतारू थे. मंच पर चढ़ने से उनलोगों को रोका गया, तो कार्यक्रम स्थल से कुर्सियों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. फिर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं के साथ वे लोग मारपीट तक करने लगे. इसी बीच सांसद सह गायक मनोज तिवारी भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. उन्हें सीधे अंदर ले जाया गया. बावजूद लोगों ने हंगामा करना नहीं छोड़ा. कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ बाहरी पुलिस थे. लोकल अधिकारी व पुलिस नहीं थे. बेरिकेडिंग भी नहीं की गयी थी.
किसी ने मामले की सूचना एसडीपीओ को दी. उन्होंने कार्यक्रम से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए लोकल थाने को भेजने की बात कही. इसके बाद नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ फैयाज खान पुलिस बलों के साथ पहुंचे. भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. इस पर भीड़ ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने बवाल करने वालों को खदेड़कर बाहर कर दिया. इसके बाद कार्यक्रम को बंद करा दिया गया. कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने प्रशासन से आदेश लिया था या नहीं इसकी जानकारी थाना प्रभारी नहीं दे पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement