17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के 11वें दिन रूट लाइन पर कम दिखा दबाव

देवघर : श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी बीत गयी. बाबा पर जलाभिषेक के लिए दूसरी सोमवारी को कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रही. सोमवार को कुल 2.26 लाख कांवरियों ने जलाभिषेक किया. विलंब होने के कारण 40 हजार बैकलॉग भी रह गया. मंगलवार को कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना थी. लेकिन, दोपहर बाद रूट लाइन […]

देवघर : श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी बीत गयी. बाबा पर जलाभिषेक के लिए दूसरी सोमवारी को कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ रही. सोमवार को कुल 2.26 लाख कांवरियों ने जलाभिषेक किया. विलंब होने के कारण 40 हजार बैकलॉग भी रह गया. मंगलवार को कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना थी.
लेकिन, दोपहर बाद रूट लाइन बीएड कॉलेज से बरमसिया, नंदन पहाड़, आगे पूरा खाली-खाली रहा. बीएड कॉलेज से लेकर तिवारी चौक तक कांवरियों की कतार भी रुक-रुक कर चलती रही. दंडाधिकारी सहित अधिकारी व पुलिस के जवान कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए ऑन ड्यूटी तैनात नजर आये. कांवरियों की भीड़ कम होने पर ऑन ड्यूटी पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा में लगे कर्मियों के चेहरे पर थोड़ी राहत दिखी.
बाबा मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम छह बजे तक 96 हजार लोगों ने जलाभिषेक कर लिया है. रूट लाइन में सेवा के लिए लगाये गये शिविर में लोग कांवरियों के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, कांवरियों की भीड़ अपेक्षा के अनुरूप नहीं था. वहीं विधु भूषण सरकार रोड, परमेश्वर दयाल रोड, जरलाही कोठी के समीप के स्थानीय लोग भी सेवा के लिए कांवरियों का इंतजार करते नजर आये.
आज अधिक भीड़ की संभावना
बुधवार को जलार्पण करने वालों की भीड़ अधिक होने की संभावना है. भीड़ को नियंत्रित करते के लिए प्रशासन भी पूरी तरह सजग है. मिली जानकारी के अनुसार, करीब सवा लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. सोमवार को सुल्तानगंज से जल उठाये कांवरिये के अलावा रास्ते में रुके कांवरियों की पहुंचने से काफी भीड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें