देवघर : श्रावणी मेला परवान पर है. दूसरी सोमवारी पर कांवरियों का जनसैलाब उमड़ने के बाद मंगलवार को भी भारी संख्या में कांवरियों ने जलार्पण किया. कांवरिया पथ ले लेकर बाबा मंदिर तक व रूट लाइन में बोल बम के जयघोष गूंज रहे हैं. शहर के हर गली, हर चौराहा में गेरुआवस्त्रधारी कांवरिये दिख रहे हैं.
बाबा पर जलार्पण के बाद कांवरिये बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण के लिए निकल पड़ते हैं. वहीं बासुकिनाथ से लौटने पर मार्केटिंग करने बाद बाबाधाम से विदा लेते हैं. मंगलवार को निर्धारित समय पर बाबा मंदिर के गर्भ गृह का पट खुलने के बाद आम भक्तों के लिए जलार्पण के लिए करीब चार बजे सुबह पट खोला गया. उस समय कांवरियों की लंबी कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच चुकी थी.
जबकी नेहरु पार्क से लेकर कॉलेज परिसर के सभी पंडाल भरे हुए थे. मंगलवार को शाम पांच बजे तक मुख्य व बाह्य अरघा मिलाकर कुल 109736 कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं शाम पांच बजे तक शीघ्र दर्शनम कूपन से 4832 कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. इधर, शाम चार बजे तक रुट लाइन पूरी तरह से खाली हो गया तथा कांवरियों को सीधे नेहरु पार्क से प्रवेश कराते हुए सिंगल कतार के माध्यम से मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रही.