एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली रैली, कांवरियों को पिलाये शरबत
देवघर : हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अोर से कांवरियाें के बीच फल व शरबत का वितरण किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा तथा प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने जीवन में समाज के […]
देवघर : हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अोर से कांवरियाें के बीच फल व शरबत का वितरण किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा तथा प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने जीवन में समाज के प्रति दायित्वों की अभिव्यक्ति के लिए चलाया जा रहा है.
एक दूसरे को आपस में जोड़ना मनुष्यता का सबसे बड़ा पाठ है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को एनएसएस के पूर्ण इकाई का दर्ज विवि की अोर से दिया जायेगा. एनएसएस का दो दिवसीय कार्यक्रम सेवा भाव व स्वच्छता जागरूकता पर केंद्रित है. कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राअों अनिता, मोनू, स्वाति, निशा, सुप्रिया, किरण व खुशबू ने सरस्वती वर दे गीत प्रस्तुत किया.
इसके बाद स्वयंसेवकों ने बीएन झा पथ से गुजर रहे कांवरियाें के बीच शरबत व फल का वितरण किया. इस अवसर पर पूजा कुमारी, राजेश राज, प्रभात, ऋतु रानी, विक्की चौधरी, सुषमा सिन्हा, दुर्गा भौमिक, मुकेश झा, अभिजीत मंडल, अपर्णा झा, अोम कुमार, गुंजा कुमारी, नवनीत सिंह, दिव्या कुमारी, सुनील नरौने, सुरभि गुंजन आदि उपस्थित थे.