देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा पंचायत स्थित ठाढ़ी गांव से एक गड्ढे से 15 वर्षीय युवक रोहित पासी का शव निकाला गया. रोहित की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में गड्ढे के गहरे पानी में डूबने से हो गयी है. उक्त गड्डा ईंट-भट्टा के लिए खोदा गया था. घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद, मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर व मुखिया इंदर महथा पहुंचे व लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक रोहित के पिता संतोष पासी रिक्शा चालक है. पिता संतोष के बयान पर मोहनपुर थाने में ठढ़ी गांव के ही तीन लोग मोहन पासी, अरुण पासी व सिकंदर पासी पर रोहित की हत्या कर लाश छिपाने के उद्देश्य से गड्ढे में फेंक देने का मामला दर्ज कराया है. पिता संतोष के अनुसार उक्त तीनों लोगों के साथ उनका झगड़ा-झंझट चल रहा था. एक वर्ष पूर्व भी संतोष के साथ तीनों ने मारपीट भी की थी.
शनिवार शाम छह बजे रोहित अपने घर से निकला था व रविवार को गड्ढे के पास रोहित का चप्पल देखा गया, उसके बाद झगड़ से रोहित की लाश निकाली गयी. देर शाम तक एक भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस के अनुसार मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. चूंकि रोहित को गांव के ही दो बच्चों ने गड्ढे में नहाते हुए देखा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मामले से पूरी तरह परदा उठेगा. मालूम हो कि शनिवार को ही मलहारा पंचायत के रांगीबांध में आम तोड़ने के विवाद में 63 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी गयी थी. रांगीबांध से ठाढ़ी गांव की दूरी दो किलोमीटर है.