एटीएम कार्ड बदलकर उड़ा लिये 60 हजार

पालोजोरी : पालोजोरी बाजार स्थित एटीएम से एक युवक को झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया व 60 हजार रुपये निकाल लिये. बाघडीह पंचायत के दसियोडीह गांव निवासी साजिद मियां को जब राशि निकासी का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गये. साजिद ने बताया कि शुक्रवार को उनका भाई बहारूद्दीन एटीएम लेकर पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 5:48 AM
पालोजोरी : पालोजोरी बाजार स्थित एटीएम से एक युवक को झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया व 60 हजार रुपये निकाल लिये. बाघडीह पंचायत के दसियोडीह गांव निवासी साजिद मियां को जब राशि निकासी का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गये. साजिद ने बताया कि शुक्रवार को उनका भाई बहारूद्दीन एटीएम लेकर पैसा निकासी करने पालोजोरी बाजार स्थित एसबीआइ का एटीएम पहुंचा.
जहां पहले से एक युवक मौजूद था. युवक ने मदद के नाम पर उसके भाई से एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला व पिन नंबर डालने को कहा. इसके बाद युवक ने उसके भाई को झांसा देकर उसके एटीएम के स्थान पर दूसरा एटीएम थमा दिया. कुछ ही घंटों के बाद उसके मोबाइल में 40 हजार रूपया ट्रांसफर होने का मैसेज आया.
एटीएम की जांच की तो दूसरा एटीएम होने का पता चला. कुछ देर बाद उसके खाते से फिर दो बार में दस-दस हजार की निकासी का मैसेज आया. इसके बाद साजिद फौरन बैंक पहुंचा व डेबिट कार्ड लॉक कराया. बैंक में ही उसे पता चला कि किसी दिनेश रवानी नाम के व्यक्ति के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं. साजिद ने बताया कि उसने दुमका जिला के बसमता स्थित बैंक शाखा पहुंचकर दोनों ही खाते बंद करा दिये. साजिद के अनुसार बसमता ब्रांच से ही राशि की निकासी भी हुई है़ युवक ने पालोजोरी थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
जिसके खाते में गयी राशि एक दिन पहले ही ठगा गया
जिस दिनेश रवानी के बैंक खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया, वह खुद साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि गुरुवार को ही दिनेश का एटीएम कार्ड बदलकर राशि की निकासी की गयी थी. हालांकि, पुलिस दोनों मामलों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
कहते हैं थाना प्रभारी
हंसडीहा के थाना प्रभारी से बात कर दिनेश रवानी के बारे में जानकारी ली तो पता लगा कि गुरुवार को दिनेश रवानी का भी एटीएम कार्ड बदल कर खाते से भी निकासी की गयी थी. शुक्रवार को भी पालोजोरी के बांधडीह के दसियोडीह गांव निवासी साजिद मियां का एटीएम कार्ड बदल कर राशि की निकासी की गयी थी. युवक के पास दो एटीएम होने का फायदा उठाने के लिए उसके खाते में राशि ट्रांसफर किया गया. 80 हजार रुपये उसके खाते से निकालने का प्रयास किया गया. मगर समय पर खाता होल्ड करने के कारण राशि नहीं निकाला जा सका. कार्रवाई की जा रही है़
नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, पालोजोरी

Next Article

Exit mobile version