देवघर : प्रधानमंत्री आवास में पैसे मांगने की जदयू ने नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह से शिकायत की है. जदयू जिला अध्यक्ष सतीश दास के नेतृत्व में पांच लाभुक निगम कार्यालय गये. वहां नगर आयुक्त श्री सिंह से मिल कर प्रधानमंत्री आवास में धांधली करने, लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित कई संगीन आरोप लगाया है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आवास का सारा पैसा चार किस्त में रिलीज करने का प्रावधान है, लेकिन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने निगम के कर्मी अनुदेशक कुणाल पर कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महथा ने महामहिम राज्यपाल से सभी पार्षदों, सभी सिटी मैनेजरों व उनके रिश्तेदारों की संपत्ति, बैंक अकाउंट की जांच करने की अपील की है.