शव के साथ बाइपास रोड किया जाम, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा कुशमाहा निवासी गोपाल रमानी (55) का शव गुरुवार को बौंसी से भागलपुर रेल पुलिस ने बरामद किया था. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. शुक्रवार अहले सुबह परिजन गोपाल का शव लेकर लौटे. पहले गोपाल के परिजन उसकी विधवा पत्नी सहित मां व अन्य के […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा कुशमाहा निवासी गोपाल रमानी (55) का शव गुरुवार को बौंसी से भागलपुर रेल पुलिस ने बरामद किया था. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. शुक्रवार अहले सुबह परिजन गोपाल का शव लेकर लौटे. पहले गोपाल के परिजन उसकी विधवा पत्नी सहित मां व अन्य के साथ नगर थाना पहुंचे. वहां गोपाल को जहर खिलाकर मार डालने की शिकायत देकर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की.
इसके बाद परिजनों ने थाना से लौटकर गोपाल के शव के साथ बाजला चौक के आगे संथाल पहाड़िया सेवा मंडल के समीप बाइपास रोड जाम कर दिया. सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि उनलोगों की शिकायत भागलपुर रेल पुलिस ने नहीं ली. यहां नगर थाने ने शिकायत ली, लेकिन एफआइआर नंबर नहीं दिया.
पत्नी उर्मिला देवी के मुताबिक कुशमाहा में उसके पति की 10 एकड़ पैतृक जमीन थी, जिसका केस दुमका कोर्ट में चल रहा था. उसी सिलसिले में पति सोमवार को दुमका कोर्ट के लिए निकले, जो वापस नहीं लौटे. उर्मिला के मुताबिक उसी जमीन को लेकर गांव के आठ नामजद लोगों ने पति को जहर खिलाकर मार डाला और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव बौंसी मंदार स्टेशन के समीप फेंक दिया था. बाद में पति का शव भागलपुर रेल पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. वे लोग मामले की जानकारी पाकर वहां पहुंचे तो भागलपुर रेल पुलिस ने शव को जिम्मानामा पर सौंप दिया.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
शुक्रवार को बाइपास रोड करीब 20 मिनट तक जाम रहा. इसी बीच नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित एसआइ सिराजुद्दीन खान, एएसआइ रामानुज सिंह, पुलिस बलों समेत पीसीआर टीम, गश्तीदल व क्यूआरटी के साथ पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाकर जाम हटवाया. गोपाल का शव बौंसी मंदार रेल लाइन के समीप भागलपुर रेल पुलिस ने बरामद किया था.
उसकी पहचान उसके पास से बरामद कागजातों से हुई. मृतक की पत्नी का कहना है कि सरसा कुशमाहा स्थित जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. आशंका है कि उसी विवाद में गोपाल की हत्या कर दी गयी. पत्नी ने बताया कि वे सोमवार को दुमका के लिए निकले थे, तो किस परिस्थिति में बौंसी पहुंच गये. उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी, तो केवल चाय पीने के बाद अचानक कैसे उनकी मौत हो गयी.
जाम में फंसी स्कूल बस
संथाल पहाड़िया सेवा मंडल के समीप लगाये गये जाम में मोडर्न पब्लिक स्कूल व संत कोलंबस स्कूल की बस भी फंस गयी. काफी अनुनय करने के बाद भी दोनों स्कूल बसों को पार नहीं करने दिया गया. जाम करीब दो बजे शुरू हुई थी. उस वक्त कई स्कूलों की छुट्टी हुई थी. दोनों स्कूल बसों पर छात्र सवार थे. कुछ देर इंतजार के बाद दोनों बसों को घुमाकर पीछे ले जाना पड़ा.