वायरलेस डीजीपी, कमिश्नर, डीआइजी ने लिया रूट लाइन का जायजा
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को कांवरियों के अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए वायरलेस डीजीपी नीरज सिन्हा, संताल परगना कमिश्नर भगवान दास एवं डीआइजी राज कुमार लकड़ा ने शुक्रवार की शाम रूट लाइन का जायजा लिया. रूट लाइन का टेल प्वाइंट कुमैठा स्टेडियम तक उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. वायरलेस डीजीपी […]
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को कांवरियों के अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए वायरलेस डीजीपी नीरज सिन्हा, संताल परगना कमिश्नर भगवान दास एवं डीआइजी राज कुमार लकड़ा ने शुक्रवार की शाम रूट लाइन का जायजा लिया. रूट लाइन का टेल प्वाइंट कुमैठा स्टेडियम तक उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया.
वायरलेस डीजीपी ने नेटवर्क से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया. कमिश्नर ने रूट लाइन में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तीसरी सोमवारी की भीड़ धैर्य पूर्वक निबटे. कांवरियों को किसी भी सूरत में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. डीआइजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.