सांकेतिक भूख हड़ताल पर रहे सभी स्टेशन मास्टर

देवघर : सातवां पे कमीशन के तहत ग्रेड पे बढ़ा कर 5400 रुपये करने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को देश भर के रेलवे स्टेशन मास्टर सांकेतिक भूख हडताल पर रहे. इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन को बाधित किये बगैर गांधीवादी तरीके से विरोध जताया. आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले स्टेशन मास्टर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 4:30 AM

देवघर : सातवां पे कमीशन के तहत ग्रेड पे बढ़ा कर 5400 रुपये करने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को देश भर के रेलवे स्टेशन मास्टर सांकेतिक भूख हडताल पर रहे. इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन को बाधित किये बगैर गांधीवादी तरीके से विरोध जताया. आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले स्टेशन मास्टर काम को करते हुए भूख हड़ताल पर रह कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा. इस दौरान जसीडीह ब्रांच के अध्यक्ष एमसी झा व सचिव शंकर शैलेश की अगुवाई में क्षेत्र के स्टेशन मास्टरों ने एकजुटता दिखायी.

सचिव शंकर शैलेश ने बताया कि देश में करीब 40 हजार स्टेशन मास्टर अपनी मांगों के समर्थन में आज सांकेतिक भूख हड़ताल पर हैं. उनकी मांगों में स्टेशन मास्टर का सातवां पे कमीशन के तहत ग्रेड पे बढ़ा कर 5400 रुपये किया जाये, इआइ रोस्टर को समाप्त हो, स्ट्रेस भत्ता दिया जाये, सभी स्टेशन मास्टर के कार्यालय से जुड़ा शौचालय हो, जर्जर कार्यालय की मरम्मत समेत अन्य मांग शामिल है.
इस अवसर पर अजय कुमार, एसके मंडल, यूके चौधरी, टीएन पंडित, पंकज कुमार, धनंजय कुमार, केडी महतो, महेश कुमार, रवि शंकर, एसर राजन, एके सिंह, टीके झा, अंजनी सिंह, सीएस प्रसाद, जीआर कांत, अरूण पांडे, डीएन कामती, प्रवीण कुमार, विकास कुमार साह, राजेश कुमार, विनीत दयाल, शंभु यादव, उमेश पासवान, बुलंद अंसारी, विनय कुमार समेत बैद्यनाथधाम, जसीडीह, देवघर, दुमका, सिमुलतला, तुलसीटांड समेत अन्य स्टेशन के स्टेशन मास्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version