भागलपुर रेल पुलिस ने बौंसी से बरामद किया था गोपाल का शव
Advertisement
जमीन विवाद में लोगों ने गोपाल को जहर देकर मार डाला
भागलपुर रेल पुलिस ने बौंसी से बरामद किया था गोपाल का शव सोमवार को दुमका जाने के लिए निकला था गोपाल पत्नी ने कहा जमीन विवाद में जहर खिलाकर मार डाला पति को देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा कुशमाहा निवासी गोपाल रमानी (55) की लाश गुरुवार को बौंसी से भागलपुर रेल पुलिस ने […]
सोमवार को दुमका जाने के लिए निकला था गोपाल
पत्नी ने कहा जमीन विवाद में जहर खिलाकर मार डाला पति को
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा कुशमाहा निवासी गोपाल रमानी (55) की लाश गुरुवार को बौंसी से भागलपुर रेल पुलिस ने बरामद की थी. उसकी पत्नी उर्मिला देवी की शिकायत पर नगर थाने में पति के हत्या का एफआइआर दर्ज किया गया. आरोप है कि जमीन विवाद में कुशमाहा गांव निवासी सूरज देव सहित निवास देव, वीरेंद्र देव, विशु देव, बूढ़ा देव, नेवा देव, श्याम देव, गोपाल देव, गज देव व विजय देव ने मिलकर साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर दी. उर्मिला के मुताबिक कुशमाहा में उसके पति का 10 एकड़ पैतृक जमीन था, जिसका केस दुमका कोर्ट में चल रहा था.
उसी सिलसिले में पति सोमवार को दुमका कोर्ट के लिये निकले, जो वापस नहीं लौटे. पांच अगस्त को सूरज देव ने उसके घर आकर केस उठाने का दबाव देते हुए जान से हाथ धोने की धमकी दी थी. छह अगस्त को पति केस के सिलसिले में दुमका जाने निकले थे.
सूरज भी उनका पीछा करते हुए निकला, जो उनलोगों ने अपनी आंखों से देखा था. संध्या में पति घर नहीं लौटे. खोजबीन में भी कुछ पता नहीं चल सका. पति के गायब होने का सन्हा दर्ज कराने परिजनों के साथ वह थाना आयी. वहां बीजेपी नेता विजया सिंह से भेंट हुई. विजया सिंह ने कुशमाहा के मुखिया कृति देव को फोन किया तो कहा कि गोपाल को कुछ नहीं हुआ है. कुशमाहा में ही उसे बांधकर रखा है, आकर ले जाओ. सभी कुशमाहा पहुंचे तो पता चला कि गोपाल को मारकर बौंसी रेलवे मंदार हिल के पास लाश फेंक दिया गया है. मंदार हिल स्टेशन पहुंचने पर जानकारी मिली कि पति की लाश भागलपुर जीआरपी ले गया है. भागलपुर रेल थाना परिजनों के साथ पहुंची तो रेल पुलिस ने पति की लाश जिम्मानामा पर उनलोगों को दिया. पत्नी का आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से उपरोक्त लोगों ने मिलकर पति को जहर खिलाकर मार दिया. लाश छिपाने की नीयत से बौंसी मंदार हिल रेलवे स्टेशन के समीप फेंक दिया. न्याय मांगने के लिये परिजनों ने शुक्रवार को संथाल पहाड़िया सेवामंडल के समीप बाइपास रोड को जाम कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement