डस्ट भरकर टूटी सड़क की मरम्मत

देवघर : पर्यटन स्थल बुढ़ई से जमुआ होते हुए बिहार सीमा तक टूटी हुई नयी सड़क में शनिवार को डस्ट भरकर मरम्मत की गयी. छह माह पहले निर्मित 20 करोड़ की नयी सड़क टूटने का मामला उजागर होने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में दरार व गड्ढे में डस्ट भर दिया. शनिवार सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 4:33 AM

देवघर : पर्यटन स्थल बुढ़ई से जमुआ होते हुए बिहार सीमा तक टूटी हुई नयी सड़क में शनिवार को डस्ट भरकर मरम्मत की गयी. छह माह पहले निर्मित 20 करोड़ की नयी सड़क टूटने का मामला उजागर होने के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में दरार व गड्ढे में डस्ट भर दिया. शनिवार सुबह से ही जेसीबी के जरिये अलकतरा व डस्ट भरने का काम चालू कर दिया गया था.

दोपहर तक सभी दरारों में लीपापोती कर दी गयी. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार को तेजी से टूटी सड़क के किनारे गार्डवाल तैयार करने का निर्देश दिया है, गार्डवाल का काम पूरा होने के बाद जिस जगह पर सड़क टूटी थी उस जगह सड़क को पूरी तरह तोड़ कर बनाया जायेगा.

सांसद से जांच कराने की उम्मीद : पीडबल्यूडी ने इस नयी सड़क के टूटने की जांच व कार्रवाई पर कोई कदम नहीं उठाया है. 9.90 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य छह माह पहले माह में पूरा हुआ था. अब इस इलाके लोगों को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से पूरे मामले में जांच कराने की उम्मीद है. सांसद डॉ दुबे रविवार को देवघर पहुंचेंगे.
बुढ़ई से जमुआ तक 20 करोड़ से बनी पीडब्ल्यूडी सड़क का हाल
अभियंता ने कहा
इस सड़क में गार्डवाल की जरूरत थी, लेकिन गार्डवाल की स्वीकृति देर से मिलने पर पहले सड़क बना दी गयी. सड़क किनारे मिट्टी धंसने दरार पड़ी थी. अभी गार्डवाल का काम चल रहा है. तत्काल डस्ट दरार में डस्ट भरा गया गया है, बाद में सड़क को तोड़ कर नये सिरे से बनाया जायेगा.
– अमरेंद्र कुमार साहा, इइ, पीडब्ल्यूडी, देवघर

Next Article

Exit mobile version