विशेष रास्ते से वायरलेस डीजीपी को करायी गयी पूजा, भक्त हुए नाराज

वायरलेस डीजीपी के साथ थे दर्जन भर से अधिक लोग... देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आये वायरलेस डीजीपी नीरज सिन्हा को मंदिर प्रशासन द्वारा नियमों काे ताक पर रख कर पूजा करायी गयी. इससे तीर्थपुरोहितों सहित भक्तों में नाराजगी देखी गयी. वायरलेस डीजीपी श्री सिन्हा अपनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह नौ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 4:37 AM

वायरलेस डीजीपी के साथ थे दर्जन भर से अधिक लोग

देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आये वायरलेस डीजीपी नीरज सिन्हा को मंदिर प्रशासन द्वारा नियमों काे ताक पर रख कर पूजा करायी गयी. इससे तीर्थपुरोहितों सहित भक्तों में नाराजगी देखी गयी. वायरलेस डीजीपी श्री सिन्हा अपनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह नौ बजे प्रशासनिक भवन के ऊपर तल्ले के विशेष रास्ते से बाबा मंदिर के मंझला खंड तक गये और जलार्पण किया. इस रास्ते से वे खुद तो गये ही, अपने साथ दर्जन भर से अधिक लोगों को भी लेकर गये. जबकि इस रास्ते से तीर्थपुरोहित कांचा जल व पूजा करने जाते हैं. इस रास्ते में शीघ्रदर्शनम पास की जांच करने वाला भी कोई नहीं होता है. इससे यह भी नहीं पता चला कि अधिकारी सहित उनके साथ जाने वाले लोगों ने शीघ्रदर्शनम पास लिया था या नहीं. इससे पूरी व्यवस्था पर अंगुली उठने लगी है. नाराज तीर्थपुरोहितों ने कहा कि मंदिर प्रशासन हमलोगों को नियम के तहत पूजा करने के लिए कहता है. जबकि खुद नियम तोड़ रहा है. सुबह नौ बजे का समय भीड़-भाड़ वाला होता है.
उस समय कतार में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है. बावजूद मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ला से संकल्प पूजा करा कर सीधे उन्हें मंदिर अकाउंटेंट ऑफिस के बगल से मंदिर के मंझला खंड में प्रवेश कराया गया. बता दें कि श्रावणी मेले के उद्घाटन में देवघर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए बाबा मंदिर में जलार्पण किया था.
उपायुक्त ने कहा
बाबा मंदिर में वीआइपी पूजा नहीं हो रही है. शीघ्रदर्शनम का कार्ड लेकर पूजा के लिए जाने वालों का रास्ता अलग है. प्रशासनिक भवन के ऊपर के रास्ते से पंडा जी या चीफ मिनिस्टर जाते हैं. गवर्नर मैडम आयेंगी तो उनको लेकर जायेंगे. सामान्य लोग वहां से नहीं जाते हैं. इस रास्ते से इंट्री देने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में आप एसपी साहेब से बात कर लें.
– राहुल कुमार सिन्हा, डीसी, देवघर
एसपी ने कहा
इस संबंध में जानकारी नहीं है. पता करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं.
-नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, देवघर