19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून 2019 तक पूरा करें डैम क्लोजर का काम

देवघर : रविवार को जल संसाधन विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह अभियंताओं की टीम के साथ पुनासी पहुंचे. सचिव ने पुनासी डैम व स्पील-वे के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्पील-वे के फाउंडेशन के कार्यों का निरीक्षण कर तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. सचिव ने कहा कि पुनासी डैम […]

देवघर : रविवार को जल संसाधन विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह अभियंताओं की टीम के साथ पुनासी पहुंचे. सचिव ने पुनासी डैम व स्पील-वे के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्पील-वे के फाउंडेशन के कार्यों का निरीक्षण कर तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. सचिव ने कहा कि पुनासी डैम क्लोजर का काम जून 2019 तक पूरा करें.
बरसात जैसे ही खत्म होता है, डैम क्लोजर के कार्यों में तेजी लायें. इसके लिए अभियंता कैंप कर नियमित मॉनिटरिंग करें. स्पील-वे का काम डैम क्लोजर से काफी पहले करना है. बरसात के बाद पुनासी नहर के कार्यों में जो भी बाधा है उसे दूर कर तेजी से चालू करायें. सचिव ने पुनासी डैम के कार्यों में संतोष प्रकट करते हुए कहा कि पुनासी डैम व नहर इस इलाके लिए महत्वपूर्ण योजना है. किसानों की अपेक्षा के अनुसार निर्धारित समय में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है.
पुनासी के निरीक्षण के बाद सचिव ने संताल परगना प्रमंडल के सभी अभियंताओं के साथ बैठक कर सभी सिंचाई परियोजनाओं पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अटकी हुई सिंचाई परियोजना का काम बरसात के बाद चालू कर देना है. विभागीय स्तर से कार्य लंबित नहीं रहनी चाहिए. सचिव ने सिकटिया बराज का भी निरीक्षण अजय कनाल के लानिंग का काम तेज करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्य अभियंता बीसी सिन्हा समेत अन्य अभियंता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें