Advertisement
श्रावण की तीसरी सोमवारी आज. प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा, सुगम जलार्पण व भीड़ नियंत्रण होगी चुनौती
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर पहली व दूसरी सोमवारी से अधिक कांवरियों के देवघर पहुंचने की संभावना है. इस कारण तीसरी सोमवारी पर भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा होगी. सुल्तानगंज एवं देवघर से मिली जानकारी के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए तीन लाख से […]
देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर पहली व दूसरी सोमवारी से अधिक कांवरियों के देवघर पहुंचने की संभावना है. इस कारण तीसरी सोमवारी पर भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा होगी. सुल्तानगंज एवं देवघर से मिली जानकारी के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए तीन लाख से ज्यादा कांवरियों के आने का अनुमान है.
ऐसे में रूटलाइन में कांवरियों को कतारबद्ध कराने से लेकर कांवरिया पथ दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरियों के भीड़ को नियंत्रित करना तथा बाबा पर सुगमता पूर्वक जलार्पण कराना प्रशासन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होेगी. संताल परगना के आयुक्त भगवान दास, आइजी सुमन गुप्ता, डीआइजी राज कुमार लकड़ा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह लगातार बैठक कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं.
तीसरी सोमवारी को कांवरियों के संभावित भीड़ पर फोकस करते हुए जिला व पुलिस प्रशासन लगातार अधिकारियों, दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण व सुगम जलार्पण के लिए लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. कांवरियों की सिंगल कतार वह भी बगैर किसी गैप के निर्बाध गति से चलाने का सख्त निर्देश दंडाधिकारियों व अधिकारियों को दिया गया है. रविवार की रात से रूटलाइन में कांवरियों के भीड़ को कतारबद्ध कराने, कांवरियों के साथ बेहतर बरताव करने, पीने का पानी, चाय आदि उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है.
भीड़ में कांवरियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए कुमैठा स्टेडियम में होल्डिंग प्वाइंट का निर्माण भी किया गया है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके रूटलाइन के क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप सहित रूट लाइन के प्रत्येक प्वाइंट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, बेहतर चिकित्सा की सुविधा, आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन वाहनों का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement