पूरे देश में हर हाल में लागू होगा एनआरसी
मधुपुर: यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि एनआरसी हर हाल में झारखंड समेत पूरे देश में लागू होगा. सरकार घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल कर दम लेगी. उन्होंने कहा : जब कश्मीर से पंडितों को भगा दिया गया, उस समय देश में कट्टरता विपक्षियों को नजर नहीं आ रही […]
मधुपुर: यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि एनआरसी हर हाल में झारखंड समेत पूरे देश में लागू होगा. सरकार घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल कर दम लेगी. उन्होंने कहा : जब कश्मीर से पंडितों को भगा दिया गया, उस समय देश में कट्टरता विपक्षियों को नजर नहीं आ रही थी. उस समय विपक्ष कहां था जब कश्मीरी पंडितों की हत्या कर बेघर किया जा रहा था. आज जब असम में एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को निकालने की प्रक्रिया हो रही है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कट्टरता नजर आने लगी.
मधुपुर के कुंडू बंगला में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा सांसद ने कहा : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी स्पष्ट रूप से कह दिया कि 2019 की चुनाव में जाने से पूर्व वहां मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जायेगा. आजादी के 70 साल बाद भी किसी ने राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को कानूनी मान्यता नहीं दी. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह कर दिखाया है. मोदी जी सिर्फ देश में ही नहीं विश्व के केंद्र बिंदु में है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की एक व्यवस्था संविधान के अनुसार चली आ रही थी.
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उस एससी/एसटी एक्ट में अतिक्रमण किया. जिसे लोकसभा में कानून बना कर कोर्ट को भी बता दिया गया कि सुप्रीम संसद है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कोलकाता में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रैली ने पूरे बंगाल में संदेश दे दिया कि अगली सरकार वहां भाजपा की होगी. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के नाम पर कुछ विपक्षी दल सवर्णों को बहका रहा है.
लेकिन, भाजपा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जो संविधान के बाहर हो. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, देवघर रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अरुण गुटगुटिया, मोती सिंह, विनय वर्मा, अनूप गुटगुटिया आदि मौजूद थे.