देवघर : तीसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में तीन लाख कांवरियों के जलार्पण की उम्मीद, प्रशासन ने की विशेष तैयारी
देवघर : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर देवघर में तीन लाख कांवड़ियों के जलार्पण करने की संभावना है. इस कारण भीड़ नियंत्रण प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. रूटलाइन में कांवरियों को कतारबद्ध कराने से लेकर दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने और बाबा पर सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के […]
देवघर : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर देवघर में तीन लाख कांवड़ियों के जलार्पण करने की संभावना है. इस कारण भीड़ नियंत्रण प्रशासन ने विशेष तैयारी की है.
रूटलाइन में कांवरियों को कतारबद्ध कराने से लेकर दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने और बाबा पर सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के िलए प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. संताल परगना के आयुक्त भगवान दास, आइजी सुमन गुप्ता, डीआइजी राज कुमार लकड़ा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह लगातार बैठक कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं.
रविवार को सवा लाख ने जलार्पण किया : वहीं, रविवार की शाम छह बजे तक बाबा मंदिर में सवा लाख कांवरियों ने जलार्पण कर मंगल कामना की. शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण करने वालों की संख्या चार हजार के पार थी.