रात एक बजे से सुबह 10 बजे तक एक समान रहा कांवरियों का रैला
देवघर : तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ में रविवार रात एक बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक कांवरियों का एक समान रैला चलता रहा. सुबह तीन बजे से छह बजे तक कांवरिया पथ में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. दुम्मा गेट में प्रवेश करते ही कांवरिये बगैर विश्राम […]
देवघर : तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ में रविवार रात एक बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक कांवरियों का एक समान रैला चलता रहा. सुबह तीन बजे से छह बजे तक कांवरिया पथ में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. दुम्मा गेट में प्रवेश करते ही कांवरिये बगैर विश्राम किये बाबा नगरी की ओर चल रहे थे. सुबह पांच बजे से सुबह 10 बजे तक प्रति घंटा सात से आठ हजार कांवरिये दुम्मा गेट टोल गेट में निबंधन कार्ड प्राप्त कर रहे थे.
तीसरी सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ से भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सक्रिय रहा. प्रशासन एनाउंसमेंट कर कांवरिये से विश्राम करने की अपील कर रहे थे. साथ ही देवघर में उमड़ी भक्तों की भीड़ की जानकारी दे रहे थे. कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान जगह-जगह कांवरिया पथ में मुस्तैद थे, हालांकि सोमवारी को अधिकांश इंद्र वर्षा दोपहर में बंद रही. इससे उमस भरी गर्मी से कांवरियों को परेशानी हो रही थी.