कांवरियों ने व्यवस्था को बताया संतोषजनक

देवघर : तीसरी सोमवारी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के स्वर्ण मंडप से देवघर पहुंचे कांवरियों के साथ ऑनलाइन सीधा संवाद किया. कांवरिया पथ स्थित सरासनी स्थित वन विभाग के सेवा शिविर में देश-विदेश से आये कांवरियों से देवघर में श्रावणी मेले की व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बारी-बारी से जानकारी ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 7:27 AM
देवघर : तीसरी सोमवारी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के स्वर्ण मंडप से देवघर पहुंचे कांवरियों के साथ ऑनलाइन सीधा संवाद किया. कांवरिया पथ स्थित सरासनी स्थित वन विभाग के सेवा शिविर में देश-विदेश से आये कांवरियों से देवघर में श्रावणी मेले की व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बारी-बारी से जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने देवघर के डीसी से कहा कि कांवरियों से पूछिये कि देवघर-बासुकिनाथ फ्री बस सेवा कैसी है. डीसी ने आजमगढ़ के शिवभक्त गुड्डू सिंह से मुख्यमंत्री की बात करायी. गुड्डू सिंह ने कहा कि वे 19 वर्षों से लगातार देवघर आकर एक माह तक निरंतर सेवा शिविर में सेवा कर रहे हैं. फ्री बस सेवा से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. नवादा के अजय कुमार ने कहा कि दुम्मा प्रवेश करने के बाद कांवरिया पथ पर चलने में मखमली बालू मिला व जगह-जगह पर इंद्र वर्षा, शौचालय, पेयजल, बिजली की अच्छी व्यवस्था थी.
जहानाबाद के मिथिलेश शर्मा ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान मिलने वाली सुविधा में हर साल कुछ न कुछ बढ़ोतरी होती जा रही है. इस वर्ष मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा व अन्य प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर है. आजमगढ़ के मूलचंद विगत 14 वर्षों से बाबा के दर्शन को आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने दिनों में अबकी बार जो व्यवस्था की गयी है, वह अब तक की अच्छी व्यवस्था है.
लोक कल्याण के भाव से सरकार कर रही काम : सीएम
सीएम ने कहा कि विधायक बनने के पूर्व सात बार सुल्तानगंज से पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ा चुके हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने की परंपरा को कायम रखा है. जमशेदपुर के बारीडीह छठ घाट में स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर के शिवलिंग में 10,000 श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक तीसरी सोमवारी को किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव का उपदेश है कि लोक कल्याण के काम करने चाहिए. शिव का मर्म है कि अच्छाई और बुराई दोनों को अपने में आत्मसात कर ले और दुनिया में सकारात्मक ऊर्जा और नवीन प्रकाश के स्रोत को वितरित करें. सरकार द्वारा जो काम किये जा रहे हैं उनके पीछे लोक कल्याण का भाव छिपा हुआ है. मेरे अंदर जो शक्ति है वह भी जनता की शक्ति है और जनता के उत्साह एवं आत्मवश्विास से मुझे नयी ऊर्जा प्राप्त होती है और इस ऊर्जा को लोक कल्याण में अर्पित करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बासुकीनाथ में फौजदारी बाबा हैं और उनके दर्शन के लिए भी जाना जरूरी है. सीएम ने बासुकीनाथ के प्रशासन को भी साधुवाद दिया. इस अवसर पर डीसी राहुल सिन्हा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, पीएचइडी इइ राजेश रंजन, डीपीआरओ रवि कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version