जाम ने निकाला दम, सोमवारी की भीड़ में यातायात व्यवस्था ध्वस्त
देवघर : तीसरी सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. जगह-जगह जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. प्राइवेट बस स्टैंड के समीप दोपहर से ही घंटों जाम लगा रहा. स्थिति यह थी कि बस स्टैंड प्रवेश करने वाली बसें अंदर नहीं घुस रही […]
देवघर : तीसरी सोमवार को लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. जगह-जगह जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. प्राइवेट बस स्टैंड के समीप दोपहर से ही घंटों जाम लगा रहा. स्थिति यह थी कि बस स्टैंड प्रवेश करने वाली बसें अंदर नहीं घुस रही थी.
बासुकिनाथ व सारठ तरफ से आने वाली सभी यात्री बस सड़क पर ही खड़ी कर दी जा रही थी. इससे स्टैंड से निकलकर चकाई की तरफ व गिरिडीह, सारठ, मधुपुर की तरफ जाने वाली बसें फंसी रही. वहीं छोटी चारपहिया वाहनों समेत बाइक, साइकिल को भी इस रास्ते में चलने में कठिनाई हो रही थी.
इस मार्ग पर स्थिति यह हुई कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. कहने को तो सारवां मोड़ पर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी, पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे, बावजूद वे लोग बस को सड़क पर खड़ी करने से नहीं रोक सके.
दोपहर एक बजे से ही इस मार्ग पर सड़कों पर बसों का लगना शुरू हो गया था. बस स्टैंड मुख्य गेट बालानंद तोरण द्वार से क्लब ग्राउंड के सामने व सारवां मोड़ तक पूरी सड़क में आड़े-तिरछे बसें खड़ी कर दी गयी थी. रात नौ बजे तक इस मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही.