देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के समीप लगे एटीएम से मंगलवार की देर शाम को युवक का एटीएम कार्ड बदलकर चार बार में 57 हजार की निकासी कर ली गयी. घटना की शिकायत बदलाडीह निवासी श्रीराम मुर्मू ने थाना में दी है. उन्होंयने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को अपने चचेरे भाई बबलू मुर्मू का एटीएम कार्ड लेकर जसीडीह सिनेमा हॉल स्थित एटीएम से पैसा निकासी के लिए गया था.
पैसा निकासी कर बाहर निकला. इसके बाद वह दोबारा एटीएम में प्रवेश कर राशि की जानकारी ले रहा था, तभी दो युवक एटीएम में प्रवेश कर धोखे से उसका एटीएम कार्ड बाद लिया और बाइक से फरार हो गये. इसके कुछ देर बाद पता चला कि उसका कार्ड बदल लिया गया है. इसके बाद बाइक सवारों का वह पीछा करने लगा. इस दौरान सिनेमा हॉल मोड़ के समीप ही वह गिर कर घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित गुरुवार को बैंक पहुंचा, जहां पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से चार बार में 57 हजार की निकासी कर ली गयी हैं.