देवघर के पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास : पलिवार
देवघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केके स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने झंडोत्तोलन किया. श्रम मंत्री ने देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि देवघर के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने का कार्य चल रहा है, ताकि […]
देवघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केके स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने झंडोत्तोलन किया. श्रम मंत्री ने देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि देवघर के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने का कार्य चल रहा है, ताकि देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालु जलार्पण के बाद इन पर्यटन स्थलों पर जाकर आनंद उठा सके.
सीएम ने राज्य में खेल नीति लाकर नौजवानों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया है. इस दिशा में देवघर में भी कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण हुआ है. जिले भर में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है व कार्य चल रहा है.
मेडिकल के क्षेत्र में देवघर का विकास जल्द दिखेगा. एम्स की आधारशिला रखे जाने के साथ 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस की सुविधा काफी कारगर सिद्ध हो रही है. इसके अलावा छात्रवृत्ति व पेंशन योजना के जरिये सरकार गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश है.
आर्थिक विकास दर में दूसरे नंबर पर झारखंड : आर्थिक विकास दर के मामले में गुजरात के बाद झारखंड 8.6 प्रतिशत रैटिंग के साथ पूरे देश में दूसरे स्थान पर है.
उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की इस पवित्र धरती पर चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, मोमेंटम झारखंड हुआ. उद्योग लगाने की दिशा में काम चल रहा है. इससे नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. वित्तीय 2017-18 में 6,460 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दी गयी व वर्तमान सत्र में 7,220 गरीब परिवारों को अपना घर मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवघर जिला ओडीएफ घोषित है.
श्रम मंत्री व विधायक ने स्टेडियम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवा व पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर विधायक नारायण दास, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीडीसी सुशांत गौरव, एसडीओ रामनिवास यादव, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव आदि थे.