पत्थर खदान में विस्फोट से घरों में दरार, ग्रामीणों ने किया विरोध

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के झारखंडी पंचायत स्थित भदवारी गांव में चार दिन पहले पत्थर खदान में विस्फोट करने से गांव के दर्जनों घरों में दरार आ गयी है. ग्रामीण मंद्रिका देवी, अरुण कुमार दास, पप्पू कुमार दास, अंतु दास, नुनुलाल दास, ठाकुर दास, दिलीप दास, ब्रह्मदेव दास, केदार दास, ललिता देवी, जगिया देवी, सुमंति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 8:21 AM
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के झारखंडी पंचायत स्थित भदवारी गांव में चार दिन पहले पत्थर खदान में विस्फोट करने से गांव के दर्जनों घरों में दरार आ गयी है. ग्रामीण मंद्रिका देवी, अरुण कुमार दास, पप्पू कुमार दास, अंतु दास, नुनुलाल दास, ठाकुर दास, दिलीप दास, ब्रह्मदेव दास, केदार दास, ललिता देवी, जगिया देवी, सुमंति देवी, पूजा देवी, ननकी देवी, संचरिया देवी आदि ने बताया कि खदान में इतनी जोरदार विस्फोट की गयी की पूरे गांव के सभी घरों की दीवार पर दरार आ गयी.
वही दर्जनों घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कुंडा थाना में आवेदन दिया है. बता दें कि गांव से खदान की दूरी करीब पांच सौ मीटर है. पत्थर खदान में हर दिन विस्फोटक का उपयोग करने से गांव के लोगों में हमेशा डर बना रहता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की हैं. वहीं दरार पड़े घरों का मुआवजा देने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version