Advertisement
पेट्रोल पंप डकैती कांड में खुलासे के करीब पुलिस
देवघर : करौं थाना क्षेत्र के करमाटांड-करौं पथ पर स्थित बाबा कर्णेश्वर किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप से 14 अगस्त की शाम को हुए दो लाख की लूट मामले में पुलिस ने जामताडा जिले के करमाटांड थाना अंतर्गत भिठरा नावाडीह में छापेमारी की. वहां से पुछताछ के लिए फारूक नाम के व्यक्ति को हिरासत […]
देवघर : करौं थाना क्षेत्र के करमाटांड-करौं पथ पर स्थित बाबा कर्णेश्वर किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप से 14 अगस्त की शाम को हुए दो लाख की लूट मामले में पुलिस ने जामताडा जिले के करमाटांड थाना अंतर्गत भिठरा नावाडीह में छापेमारी की. वहां से पुछताछ के लिए फारूक नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
फारूक पर पूर्व में कई थाना में मामला दर्ज बताया जाता है. पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि घटना का मुख्य आरोपित दबोचा जा चुका है. उसके साथियों की गिरफ्तारी व लूट के रुपयों सहित हथियार की बरामदगी के लिये छापेमारी जारी है.
पुलिस को उम्मीद है कि शीघ्र ही सफलता हाथ लगेगी. इसके बाद प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप में 14 अगस्त की शाम सात बजे धावा बोलकर दो लाख नगदी लूट लिया था. लूटने के बाद सभी अपराधी करमाटांड के रास्ते भाग रहे थे.
इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने महाजोर पुलिया के निकट सुसुनडबरा गांव के पास किसी को जोरदार टक्कर मारा था. घटना में अपराधी का हेलमेट टूट कर बिखर गया था. हालांकि इसके बाद भी वे लोग मौके से भाग निकले थे. मौके से पुलिस को एक पिस्टल, टूटा हेलमेट, जूता आदि अन्य सामान बरामद हुआ था. इसके बाद भी पुलिस पकड़ से अपराधी बाहर है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement