बुंदिया में मिला रहा था घटिया रंग जांच में गयी टीम को बनाया बंधक
देवघर : कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया के एक भोजनालय में श्रद्धालुओं को पराेसे जाने वाला बुंदिया में घटिया रंग मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इसकी जांच में गयी फूड इंस्पेक्टर की टीम को भोजनालय के संचालकों ने बंधक बना लिया. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा समेत मधुपुर के एमओ हरेंद्र कुमार के साथ […]
देवघर : कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया के एक भोजनालय में श्रद्धालुओं को पराेसे जाने वाला बुंदिया में घटिया रंग मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इसकी जांच में गयी फूड इंस्पेक्टर की टीम को भोजनालय के संचालकों ने बंधक बना लिया. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा समेत मधुपुर के एमओ हरेंद्र कुमार के साथ बदसलूकी की गयी.
सैंपल के रूप में जब्त रंग को भी छिन लिया गया. साथ ही जब टीम वापस लौटने लगी, तो गाड़ी को बंधक बना लिया गया. हंगामे को देखते हुए टीम को जब्त सैंपल को वापस करना पड़ा. टीम के साथ गये सुरक्षा बल भी कुछ नहीं कर पाये. इस घटना के बाद फूड इंस्पेक्टर ने सिविल सर्जन को लिखित रूप से कार्रवाई के लिए शिकायत की है.
दो अगस्त को सीएस ने भी पकड़ा था घटिया रंग
दो अगस्त को भी सीएम डॉ कृष्ण कुमार ने निरीक्षण के दौरान खिजुरिया स्थित इस भोजनालय में बुंदिया में मिलाने वाला घटिया रंग पकड़ा था. सीएस ने इस रंग को भोजनालय से निकालकर बाहर फेंक दिया था तथा चेतावनी दी गयी थी. सीएस के निर्देश पर ही 14 अगस्त को फूड इंस्पेक्टर की टीम निरीक्षण उस भोजनालय पर दोबारा गयी थी, जिसमें सुधार नहीं पाया गया था.
घोरमारा बस्ती में खोया में मिलाया जा रहा पाउडर
पेड़ा बाजार घोरमारा में इन दिनों कई दुकानों में मिलावटी खोया खपाया जा रहा है. घोरमारा बस्ती व चंदनाठाढ़ी मोड़ के पास मिलावटी खोया पाउडर से तैयार किया जा रहा है. यहां से तैयार मिलवाटी खोया कुछ दुकानों में सप्लाई किया जा रहा है. मिलावटी खोया सिंथेटिक दूध, मैदा व अरारोट से तैयार किया जाता है.