बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ले में रिटायर जज के घर चोरी

देवघर : बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ला निवासी रिटायर न्यायिक पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उनके घर से क्या-क्या चोरी हुई है, इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के एएसआइ एसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 4:44 AM

देवघर : बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ला निवासी रिटायर न्यायिक पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उनके घर से क्या-क्या चोरी हुई है, इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के एएसआइ एसके वाजपेयी व रामानुज सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटना का मुआयना करने के बाद टूटे हुए दरवाजे की कुंडी समेत ताला व चोरों द्वारा छोड़े गये रड को बरामद कर थाना लाया गया.

पुलिस के अनुसार गृहस्वामी करीब एक महीने से अपने पुत्र के पास ऑस्ट्रेलिया गये हुए हैं. इस दौरान उनके घर पर एक केयरटेकर रह रहा था. बावजूद कैसे घटना हुई यह समझ से परे है. घटना शुक्रवार शाम से रात नौ बजे के बीच की बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक घटना की लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गयी है. यूपी अंतर्गत कानपुर में रह रहे गृहस्वामी के पुत्र घटना की जानकारी पाकर आ रहे हैं. उनके आने के बाद ही थाने में शिकायत दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version