देवघर : श्रावणी मेला की आखिरी सोमवारी को लेकर सूचना भवन सभागार में एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि पूरा श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से निबट रहा है. आखिरी सोमवारी को भी सभी सेवा व समर्पण भाव से ड्यूटी कर कांवरिया श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण करायें. रूटलाइन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लगभग पौने तीन लाख कांवरियों के आने की सूचना है.
खेती का काम खत्म हो जाने के कारण बिहार व झारखंड के किसान भाई भी इस सोमवारी को जलार्पण करने आ रहे हैं. किसी भी स्थिति में कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार को एक से दो नहीं होने दिया जाये. उन्होंने कहा पिछले सोमवारी की त्रुटियों को चिह्नित कर अतिरिक्त इंस्पेक्टर, डीएसपी को तैनात किया गया है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा व विधि-व्यवस्था बनी रहे. इसका पूरा ख्याल रखना है. बैठक में डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर के अलावा अन्य डीएसपी, इंस्पेक्टर मौजूद थे.