profilePicture

पुलिस के काम में करें सहयोग : एसपी

देवघर: मामला थाना से निबट जाये तो समङों की सब कुछ ठीक चल रहा है. दारोगा का असर शहर में दिखना चाहिए. उक्त बातें एसपी राकेश बंसल ने कही. श्री बंसल शिवगंगा तट स्थित नेहरू पार्क में आयोजित पुलिस-पब्लिक मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि काम आदमी नहीं, सिस्टम करता है. डीएसपी, दारोगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 10:16 AM

देवघर: मामला थाना से निबट जाये तो समङों की सब कुछ ठीक चल रहा है. दारोगा का असर शहर में दिखना चाहिए. उक्त बातें एसपी राकेश बंसल ने कही. श्री बंसल शिवगंगा तट स्थित नेहरू पार्क में आयोजित पुलिस-पब्लिक मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि काम आदमी नहीं, सिस्टम करता है. डीएसपी, दारोगा, थानेदार काम नहीं कर रहा है तो बताइये. उन्हें बदल दिया जायेगा.

लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप आगे बढ़ें हम आपके साथ हैं. उन्होंने गलत कामों में अपने बेटे के लिए पुलिस, कचहरी आदि जगहों पर झूठ बोलने व खुशामद नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हर जगह उपस्थिति दर्ज कर मुङो सस्ती लोकप्रियता नहीं कमानी है. उन्होंने मंदिर परिसर से फोटो मशीन हटाने की बात कही.

जिसका पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने विरोध जताया. श्री ठाकुर ने कहा कि मशीन हटाने से फोटोग्राफर बेरोजगार हो जायेंगे. वह गलत रास्ता अख्तियार करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश भारद्वाज ने की. उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में सबको गलत काम का विरोध व सही काम में समर्थन देने का अनुरोध किया. मौके पर सभा के उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, बबलू बाबा आदि कई तीर्थपुरोहितों ने अपने विचार रखे. कई लोगों ने अपनी पीड़ा भी एसपी को सुनायी. मौके पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर मदन मोहन, नगर थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version