स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों में गोल्ड ने भरा देश भक्ति का जोश
देवघर : 1948 के लंदन ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर आधारित देश भक्ति के जज्बे से भरी हुई फिल्म ‘गोल्ड’ रविवार को शहर के स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों को शंकर सिनेमा हॉल में दिखायी गयी. प्रभात खबर व जिला खेल प्राधिकरण संयुक्त तत्वावधान में इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में […]
देवघर : 1948 के लंदन ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर आधारित देश भक्ति के जज्बे से भरी हुई फिल्म ‘गोल्ड’ रविवार को शहर के स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों को शंकर सिनेमा हॉल में दिखायी गयी. प्रभात खबर व जिला खेल प्राधिकरण संयुक्त तत्वावधान में इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता थी.
इस दौरान सिनेमा हॉल खचाखच भरा रहा. अक्षय कुमार अभिनीत ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी सह कोच की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है.
स्कूली बच्चों के साथ उनके शिक्षक व अभिभावकों ने भी साथ बैठ कर फिल्म का आनंद लिया अौर खेल के क्षेत्र में कोच व खिलाड़ियों के जज्बे को देख छात्र-छात्राअों ने खुद के अंदर प्रेरणा जगाने का काम किया. इस दौरान फिल्म के अंत में राष्ट्रगान बजने में सभी खड़े हो गये तथा वंदे मातरम व भारत माता की जय से हॉल गूंज उठा.
डीएसए के सचिव ने भी किया संबोधित : डीएसए के सचिव आशीष झा ने छात्रों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म में गोल्ड मेडल पाने की संघर्ष की कथा दिखायी गयी है. इससे सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इस बीच जकार्ता में एशियाड-2018 की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन कबड्डी में भारत की जीत का सफर शुरू हो चुका है.
उम्मीद है फिल्म देख कर अापके जीवन में बदलाव आये और आप सफलता की ऊंचाई हासिल करें. उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर, डीएसए के सदस्यों तथा सिनेमा हॉल प्रबंधन के सोनू सिंह का आभार जताया. इसके बाद प्रभात खबर के यूनिट हेड बादल गोराईं ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देव, सिनेमा हॉल मालिक सोनू सिंह, नवीन शर्मा, कई स्कूलों के शिक्षक आदि मौजूद थे.
एसडीओ ने कहा : फिल्म से लें प्रेरणा
फिल्म शुरू होने से पहले अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव ने छात्र-छात्राअों व जिला खेल संघ से जुड़े खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं. आप अपने खेल के दम अपना, अपने शहर व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य तय करें कि आप उसे हासिल कर सकते हैं. फिल्म में अोलिंपिक में गोल्ड मेडल पाने के लिए संघर्ष के साथ देश भक्ति का जज्बा दिखाया गया है. आप सभी इस मूवी को देख कर प्रेरणा लें अौर अपने जीवन को एक खास मुकाम तक पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ायें.