LIVE : अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम से देखें महाआरती का लाइव वीडियो

देवघर : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर में लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु ‘बोल बम’ का जयघोष करते जलार्पण के लिए पहुंचे. हम वैसे श्रद्धालुओं के लिए जो किसी कारणवश देवघर नहीं जा पाये उनके लिए अंतिम सोमवारी की लाइव आरती लेकर आये हैं. इससे पहले आज ही सुबह महापूजन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 7:49 PM

देवघर : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर में लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु ‘बोल बम’ का जयघोष करते जलार्पण के लिए पहुंचे. हम वैसे श्रद्धालुओं के लिए जो किसी कारणवश देवघर नहीं जा पाये उनके लिए अंतिम सोमवारी की लाइव आरती लेकर आये हैं. इससे पहले आज ही सुबह महापूजन का लाइव कार्यक्रम भी दर्शकों को फेसबुक लाइव के माध्‍यम से दिखया गया.

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/prabhat.khabar/ पर फेसबुक लाइव देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version