बकरीद आज, लोगों ने की जमकर खरीदारी

मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बकरीद त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जरूरतों के सामान की खरीदारी की. बाजार के विभिन्न दुकानों में सेवई, लच्छा, इत्र, टोपी, कपड़े आदि की बिक्री जोर-शोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 8:10 AM
मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बकरीद त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जरूरतों के सामान की खरीदारी की. बाजार के विभिन्न दुकानों में सेवई, लच्छा, इत्र, टोपी, कपड़े आदि की बिक्री जोर-शोर से हुई. लोगों ने जमकर इसकी खरीदारी भी की.
मस्जिदों व ईदगाह में होगी बकरीद की नमाज : शहर के नबी बक्श रोड स्थित ईदगाह, मदीना ईदगाह, सपहा ईदगाह, लालगढ ईदगाह, अब्दुल अजीज रोड स्थित ईदगाह समेत पनाहकोला मसजिद के अलावा ग्रामीण इलाकों के फतेहपुर, पटवाबाद, धमनी, जगदीशपुर, दारवे, पहाड़पुर, पसिया, दलहा, बारा, जरीडीह, पीपरा, लहरजोरी, रामपुर, मारगोमुंडा आदि जगहों में अवस्थित मसजिदों में अकीदत के साथ ईद उल जोहा की नमाज अदा की जाएगी.
बकरीद में परंपरागत तरीके से बकरा की कुर्बानी दी जायेगी. तीन दिनों तक कुर्बानी दिये जाने का रिवाज चला आ रहा है. बकरे की बिक्री भी बाजार में खूब रही. इस बार अधिकतम 20 हजार में एक बकरा बिका. वहीं छोटे-बड़े जिंदा बकरा को 300 से 350 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया.
दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त
मधुपुर. बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. मधुपुर में बुढ़ैय, पाथरोल, डंगालपाड़ा, पनाहकोला के अलावे कई संवेदनशील जगहों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे मधुपुर थाना, करौं व मारगोमुंडा थाना में अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व रखा गया है. करौं के टेकरा, बसकुपी व मारगोमुंडा के पट्टाजोरी में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीओ नंद किशोर लाल व एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर के अलावे इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो ने भी विभिन्न जगहों में घूमकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. कई ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान भी पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version