अटल बिहारी के नाम पर होगा जलसार रोड का नाम

देवघर : देवघर के हृदय समझे जानेवाले जलसार रोड का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, वर्तमान मेयर रीता राज के साथ बैठक कर मंगलवार को घोषणा की. श्री दुबे ने बताया कि देवघर के रोड का नाम स्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 8:19 AM
देवघर : देवघर के हृदय समझे जानेवाले जलसार रोड का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, वर्तमान मेयर रीता राज के साथ बैठक कर मंगलवार को घोषणा की. श्री दुबे ने बताया कि देवघर के रोड का नाम स्व वाजपेयी जी के नाम होना गर्व की बात होगी. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है. स्व वाजपेयी जी का देवघर से बहुत लगाव था. जनसंघ के समय से ही देवघर आया करते थे. देवघर के सैकड़ों लोगों के साथ सीधा संपर्क था. इस संबंधअटल बिहारी के नाम पर होगा जलसार रोड का नाम
देवघर : देवघर के हृदय समझे जानेवाले जलसार रोड का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, वर्तमान मेयर रीता राज के साथ बैठक कर मंगलवार को घोषणा की. श्री दुबे ने बताया कि देवघर के रोड का नाम स्व वाजपेयी जी के नाम होना गर्व की बात होगी. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है. स्व वाजपेयी जी का देवघर से बहुत लगाव था. जनसंघ के समय से ही देवघर आया करते थे. देवघर के सैकड़ों लोगों के साथ सीधा संपर्क था. इस संबंध में नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि सांसद श्री दुबे ने प्रस्ताव दिया है.
इसे निगम बोर्ड की बैठक में अनुशंसा कर नगर विकास विभाग भेजा जायेगा. वहां से कैबिनेट में पास कर नाम की विधिवत घोषणा की जायेगी. विदित हो कि यह सड़क चिर्ल्ड्रेन पार्क से जटाहर बाबा मंदिर रोड तक जाती है. पं बीएन झा पथ से टावर जाने के लिए सबसे सुलभ व चौड़ी सड़क है. इस सड़क का अभी तक नामकरण नहीं हो पाया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व वाजपेयी जी के नाम सड़क होने की बात फैलते ही पार्षदों के अलावा जनता में भी हर्ष है.
में नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि सांसद श्री दुबे ने प्रस्ताव दिया है. इसे निगम बोर्ड की बैठक में अनुशंसा कर नगर विकास विभाग भेजा जायेगा. वहां से कैबिनेट में पास कर नाम की विधिवत घोषणा की जायेगी. विदित हो कि यह सड़क चिर्ल्ड्रेन पार्क से जटाहर बाबा मंदिर रोड तक जाती है. पं बीएन झा पथ से टावर जाने के लिए सबसे सुलभ व चौड़ी सड़क है. इस सड़क का अभी तक नामकरण नहीं हो पाया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व वाजपेयी जी के नाम सड़क होने की बात फैलते ही पार्षदों के अलावा जनता में भी हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version