कोलियरी की समस्याओं को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन की हुई बैठक

चितरा : एसपी माइन्स चितरा कोलियरी क्षे़त्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता एटक के पशुपति कोल ने की. इस दौरान एचएमएस के अरुण पाण्डेय, इंटक के योगेश राय, सीटू के रामदेव सिंह व झारखंड कोलियरी मजदूर मोर्चा के कृष्णा सिंह ने कोलियरी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 5:20 AM

चितरा : एसपी माइन्स चितरा कोलियरी क्षे़त्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता एटक के पशुपति कोल ने की. इस दौरान एचएमएस के अरुण पाण्डेय, इंटक के योगेश राय, सीटू के रामदेव सिंह व झारखंड कोलियरी मजदूर मोर्चा के कृष्णा सिंह ने कोलियरी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. यूनियन नेताओं ने कहा कि कोलियरी अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल है. चिकित्सक की घोर कमी है. इससे श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावे कोलियरी प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से जेसीसी की बैठक नहीं करने से यूनियन को प्रबंधन के कार्यकलापों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. साथ ही कोलियरी क्षेत्र में कई गंभीर समस्याएं हैं, जिस पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराना है. उन्होंने कहा कि सीएसआर योजना में कमीशनखोरी चरम सीमा पर है. इससे सीएसआर के तहत एक भी काम धरातल पर दिखायी नहीं दे रही है. इन सारी समस्याओं को लेकर आने वाले समय में आंदोलन करने की योजना बनाई गई.

Next Article

Exit mobile version