12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला व पालोजोरी स्टेशन से जुड़ेगा चितरा ग्रिड विस क्षेत्र के 44 पंचायतों में 24 घंटे मिलेगी बिजली

चितरा : चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दुमका व देवघर जिला के विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कहा कि आजादी के बाद सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ के जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची वहां 15 अक्तूबर तक बिजली पहुंच जायेगी. चितरा मेें निर्मित 132 केवीए […]

चितरा : चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दुमका व देवघर जिला के विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कहा कि आजादी के बाद सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ के जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची वहां 15 अक्तूबर तक बिजली पहुंच जायेगी. चितरा मेें निर्मित 132 केवीए के ग्रिड से सारठ केे गोपीबांध, पालोजोरी के पालोजोरी व शिमला पावर स्टेशन को जोड़ा जायेगा. उनमें जो कमियां थी उसमें से कुछ रेल पोल व तार मिल गया है.
दीपावली तक चितरा ग्रिड से शिमला व पालोजोरी पावर स्टेशन के जुड़ जाने पर सारठ विस क्षेत्र के 44 पंचायत में 24 घंटे सातों दिन बिजली मिलने लगेगी. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कि सारी कमियां दूर कर ली जायेगी. पीडब्लूडी के एग्जिक्यूटिव के साथ वार्ता में विधानसभा की सड़कें दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. मुरचुड़ा मोड़ से बेलभरना, राजारायडीह, बगडरा आदि गांव को जोड़ने वाले सड़क का जल्द शिलान्यास किया जायेगा.
सहरजोरी से असनबनी, भाया बगजोरिया, पीठालापर, संथालडीह आदि को जोड़ने वाली सड़क के अलावे चितरा मोड़ से चितरा तक का सड़क भी बनवायी जायेगी. इस अवसर पर दुमका बिजली विभाग के जीएम, एससी, देवघर के एस सी, आरईओ विभाग के ए सी, पीडब्लूडी विभाग के एक्सक्यूटीव, एसडीओ केे अलावे बिजली विभाग मेें कार्य पूरा करने वाले एलएनटी, वेशपावर कंपनी के संवेदक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें