Advertisement
डायरिया से वृद्ध की मौत, सदर अस्पताल में हंगामा
देवघर : सदर अस्पताल में भर्ती डायरिया मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. उन्हेंने अस्पताल प्रबंधन व ऑन ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र उपायुक्त व […]
देवघर : सदर अस्पताल में भर्ती डायरिया मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. उन्हेंने अस्पताल प्रबंधन व ऑन ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग को सौंपा. मृतक खीरो यादव (75) बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के लहावन अलगढ़ी का रहनेवाला था.
बुधवार की सुबह कराया था भर्ती
मृतक के पुत्र लालू यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे उनके पिता को डायरिया की शिकायत हुई थी. इसके बाद उन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शाम तक उनकी तबीयत में कुछ सुधार आया, तो रात में चाय व केला खिलाया गया. रात के करीब दो बजे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उनकी मां ने नर्स व ऑन ड्यूटी डॉ मनोज गुप्ता को इसकी जानकारी दी, लेकिन वे देखने तक नहीं आये. बिना देखे डॉक्टर ने कह दिया कि आपका मरीज ठीक है, सुबह जाकर देखेंगे.
जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी और गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. लालू यादव ने कहा कि यदि समय पर डॉक्टर देखने आते, तो उसके पिता की मौत नहीं होती. इसका फूटेज भी देखा जा सकता है. घटना की जानकारी उनके अन्य परिजनों को मिलते ही अस्पताल में पहुंचकर हो हंगामा करने लगे. हंगामा होने की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार, अस्पताल मैनेजर चंद्रशेखर महतो पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही शिकायत देने की बात कही.
सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवा काफी लचर हो चुकी है. गरीबों का इलाज नहीं हो रहा. कार्रवाई नहीं की गयी, तो सड़क पर उतरेंगे.
कहते हैं अधिकारी
घटना की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जायेगी. परिजनों ने आवेदन भी दिया है. इसकी जांच की जायेगी. जांच में आरोप सही पाया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ विजय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement