मधुपुर : पथलचपटी स्थित बैकुंठधाम के निकट 31.98 लाख की लागत से बना पोस्टमार्टम हाउस भवन पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है. वहीं इस क्षेत्र के लोगों को हादसों में अपनों के चले जाने के गम के साथ हजारों रुपये खर्च कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर लेकर जाना पड़ता है.
शव को देवघर भेजने के लिए पुलिस को करनी पड़ती है मशक्कत : किसी हादसा या ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेजने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
परिजनों को भाड़े में वाहन लेकर देवघर ले जाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने में होती है. पुलिस के पास अपना कोई फंड नहीं है. आम लोगों के साथ भी यही परेशानी है कि घटना के बाद उसे दो हजार खर्च कर देवघर जाना आना पड़ता है. हालांकि रेलवे से कटकर मौत के मामले में सिर्फ रेल पुलिस को ही मौत का मेमो देने पर 1200 रुपया देने का प्रावधान है.